Home Technology Auto Flights Hotels Shopping Web Hosting Filmybaap Contact Us Advertise More From Zordo

OnePlus 12 और OnePlus 12R 23 जनवरी को भारत में लॉन्च; टिकट बुक कर आप भी बन सकते हैं हिस्सा

9 months ago 80

OnePlus 12 भारत में और विश्व स्तर पर 23 जनवरी को लॉन्च होने वाला है, ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन इसी के साथ कंपनी नए OnePlus 12R को भी लॉन्च करने वाली है। ये आने वाले फ्लैगशिप फ़ोन का एक किफ़ायती वर्ज़न भी हो सकता है, जिसे कंपनी पिछले साल के Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। ये दोनों फ़ोन भारत में नयी दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च किये जायेंगे, जिसके लिए कंपनी ने कम्युनिटी टिकट भी रखी हैं, यानि OnePlus फैन्स भी टिकट खरीदकर इस इवेंट में शामिल हो सकते हैं और नए स्मार्टफोन का पहला अनुभव पा सकते हैं। चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके OnePlus 12 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 5400mAh की बैटरी के साथ 100W फ़ास्ट चार्जिंग, और LTPO AMOLED डिस्प्ले जैसे फ़ीचर शामिल होंगे।

ये पढ़ें: iQOO 12 Vs OnePlus 12 ; दोनों Snapdragon 8 Gen 3 फोनों में कौन सा बेहतर ?

OnePlus 12 और 12R के लिए कंपनी भारत में ‘Smooth Beyond Belief’ इवेंट होस्ट कर रही है। ये इवेंट 23 जनवरी, 2023 को नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में रखा गया है। इसके लिए कम्युनिटी टिकट 3 जनवरी से उपलब्ध होंगी। OnePlus के Red Cable Club मेम्बरों को इन टिकटों की खरीद पर पूरे 50% की छूट मिलेगी।

ये पढ़ें: ऐसा दिखेगा Nothing Phone 2a – लाइव तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन लीक

OnePlus 12 की चीन में कीमत 4,299 युआन (लगभग 50,700 रुपए) से शुरू होती है, लेकिन भारत में ये इससे थोड़ी ज़्यादा कीमत पर लॉन्च हो सकता है। Android 14 बेस्ड ColorOS 14 पर चलने वाले इस फ़ोन में 6.82-इंच की QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इसमें 4500nits तक की ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट भी मिलेंगे। इसके अलावा ये 24GB तक की LPDDR5X रैम और 1TB तक की स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा।

OnePlus 12 में Hasselblad द्वारा ट्यून किये गये ट्रिपल रियर सेंसर नज़र आएंगे, जिनमें प्राइमरी सेंसर 50MP, अल्ट्रा वाइड 48MP कैमरा और 64MP टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल होंगे। वहीँ सेल्फी के लिए आप इसमें आगे की तरफ मौजूद 32MP पंच-होल फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

वहीँ मिड-रेंज OnePlus 12R की बात की जाए तो, इसमें 6.7-इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले आने के आसार हैं। इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकते हैं, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, OIS के साथ, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 32MP का टेलीफ़ोटो लेंस शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी इसे Snapdragon 8 Gen 2 के साथ लॉन्च कर सकती है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Read Entire Article